राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों की उम्र को लेकर अटकलें चल रही है। दरअसल कंप्यूजन यह है कि लालू के दोनों बेटों में कौन बड़ा और कौन छोटा।
5 अक्टूबर को तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमें उनका उम्र 25 वर्ष बताई। तेजस्वी ने 3 अक्टूबर को राघोपुर से अपना नामांकन दाखिल करते समय उनका उम्र 26 बताई थी।
असल में बात है कि दोनों के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है और हाईस्कूल के सर्टिफिकेट आयोग में पेश नहीं किये। ऐसे में हलफनामे के अनुसार तेजस्वी बड़े हैं और तेज छोटे।
अब सोशल मीडिया पर दूसरी तमाशा शुरू हुई है। क्योंकि तेजस्वी के विकिपीडिया और फेसबुक पर उनकी उम्र 26 और जन्म तिथि 9-11-1989 लिखे तो तेजप्रताप ने अपने फेसबुक पर उनकी जन्म तिथि 16-4-1989 लिखी है। इससे जनता के बीच इन लोगों पर कंफ्यूजन बना हुआ है।