बिहार चुनाव में अब कुछ हीं दिन बचे हैं। चुनाव के समय नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। इस बार चुनाव के बीच गोमांस का मुद्दा भी काफी उछाला जा रहा है। पहले तो नेताओं ने और योग गुरु रामदेव ने भी इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी की है।
रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरे देश में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।यही नहीं मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामदेव ने कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने गोमांस पर निंदनीय बयान देकर पूरे यदुवंशियों को कलंकित किया है।
रामदेव ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में गोहत्या पर कानून बनाकर पालन किया जा सकता है तो पूर प्रधानमंत्री को इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए। गोमांस पर एक तरह की घटिया राजनीति हो रही है,जिस पर रोक लगनी चाहिए।रामदेव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशानासाधते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने गोमांस पर आपत्तिजनक बयान दिया है और उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।
रामदेव ने कहा कि लालू प्रसाद के बयान ने यदुवंश को कलंकित किया है।उन्होंने आगे कहा कि आजकल लालू प्रसाद के अंदर शैतान बैठा हुआ है और वह कंस के वंशज हैं।गोमांस का मुद्दा चुनाव की वजह से काफी तेज हो गया है।