कांग्रेस और आप की मांग,शिवराज सिंह इस्तीफा दें

July 09, 2015 | 05:38 PM | 1 Views
shivraj_singh_niharonline

सुप्रीम कोर्ट द्वारा व्यापमं घोटाले और इससे संबद्ध मामलों की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के फैसले के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने मांग की कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को इस्तीफा देना चाहिए।सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस और आप दोनों पार्टी ने उम्मीद जतायी है कि शीर्ष अदालत जांच कार्य की निगरानी भी करेगी।कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए।मुख्यमंत्री के लिए जरूरी है कि वह इस्तीफा दें ताकि जांच सही ढंग से हो सके। यही उचित होगा कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दें क्योंकि आज की तारीख में पुलिस का नियंत्रण उनके ही पास है।यदि उन्हें क्लीन चिट मिलती है तो वह वापस मुख्यमंत्री पद संभाल सकते हैं।ऐसी ही मांग करते हुए आप पार्टी के प्रवक्ता आशीष खेतान ने कहा कि राज्य की जांच एजेंसियों द्वारा इस मामले में की गई जांच से सुप्रीम कोर्ट के असंतोष व्यक्त किए जाने के बाद चैहान को इस्तीफा दे देना चाहिए।खेतान ने कहा कि प्रथम दृष्टया उच्चतम न्यायालय ने शिवराज सिंह चैहान और उनकी सरकार के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों में वास्तविकता पाई है कि राज्य एजेंसियों की जांच संतोषजनक नहीं है।उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय