संसद का मानसूत्र सत्र बर्बाद होने से नाराज बीजेपी अब कांग्रेस पर निशाना साध रही है।बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की पार्टी है।लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की प्रकृति में लोकतंत्र नहीं है, यह सिर्फ एक परिवार की पार्टी है।प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा के कांग्रेसी सांसदों के बारे में कहा कि 44 लोग देश की तरक्की नहीं रोक पाएंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश की तरक्की की राह में बाधाएं खड़ी कर रही है।आपको बता दें कि ललित गेट को लेकर कांग्रेस सुशमा स्वराज और वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़ी थी तो वहीं चक्की घोटाला को लेकर मंत्री पंकजा मुंडे की इस्तीफे की मांग कर रही थी।इसी मांग की वजह से संसद का पूरा मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ चुका।कांग्रेस का कहना था कि जब तक ये मंत्री अपना इस्तीफा नहीं सौंपते हैं तब तक हंगामा जारी रहेगा।बीजेपी ने शुक्रवार को देश के सभी राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस की पोल खोलने की योजना बनाई है।बीजेपी कांग्रेस के 44 और लेफ्ट के 9 सांसदों के इलाके में जनजागरण अभियान चला रही है।बीजेपी का प्लान है कि लोग समझें कि संसद के मानसून सत्र के हंगामे के बीच धुलने में कांग्रेस का हाथ है।