हां,मैं टाइगर मेमन से मिला थाःकांग्रेस विधायक उस्‍मान माजीद

July 31, 2015 | 03:17 PM | 1 Views
congress_mla_usman_niharonline

कांग्रेस विधायक उस्‍मान माजीद ने एक दावा किया है कि उसने मुंबई बम धमाकों के दोषी टाइगर मेमन से मुलाकात की है।उस्‍मान ने एक न्‍यूज चैनल्‍ा से बात करते हुए दावा किया है वो मुंबई हमलों के आरोपी टाइगर मेमन से कई बार मिल चुके हैं।माजीद ने कहा कि मैं टाइगर मेमन से कई बार मिल चुका हूं लेकिन याकूब को नहीं जानता था।जब मैं उससे मिला था तो वो पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में था।मैंने उससे कई सवाल भी पूछे थे।कांग्रेस विधायक का यह बयान उस वक्‍त आया है जब मुंबई धमाकों के आरोपी याकूब मेमन को फांसी पर चढ़ा दिया गया है और अब टाइगर मेमन को लेकर बहस जारी है।माजीद के इस दावे के बाद राजनीतिक पारा चढ़ सकता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय