कांग्रेस विधायक उस्मान माजीद ने एक दावा किया है कि उसने मुंबई बम धमाकों के दोषी टाइगर मेमन से मुलाकात की है।उस्मान ने एक न्यूज चैनल्ा से बात करते हुए दावा किया है वो मुंबई हमलों के आरोपी टाइगर मेमन से कई बार मिल चुके हैं।माजीद ने कहा कि मैं टाइगर मेमन से कई बार मिल चुका हूं लेकिन याकूब को नहीं जानता था।जब मैं उससे मिला था तो वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में था।मैंने उससे कई सवाल भी पूछे थे।कांग्रेस विधायक का यह बयान उस वक्त आया है जब मुंबई धमाकों के आरोपी याकूब मेमन को फांसी पर चढ़ा दिया गया है और अब टाइगर मेमन को लेकर बहस जारी है।माजीद के इस दावे के बाद राजनीतिक पारा चढ़ सकता है।