FTII में छात्रों से मिलने पहुंचे राहुल

July 31, 2015 | 01:01 PM | 1 Views
rahul_gandhi_meet_ftii_students_niharonline

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी FTII में छात्रों से मुलाकात करने के लिए पुणे पहुंचे।एफटीआईआई में टीवी कलाकार गजेंद्र चैहान की नियुक्ति का विरोध हो रहा है और लंबे समय से छात्र उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।दूसरी तरफ बीजेपी राहुल के इस दौरे का विरोध कर रही है और इस कारण उनके यहां पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए हैं।जिस वजह से वहां मौजूद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से उनकी हाथापाई भी हुई।बीजेपी लगातार उनपर सदन में चर्चा से बचने के लिए बार-बार सदन से गायब होने का आरोप लगा रही है। बीजेपी का कहना है कि राहुल एफटीआईआई में जाकर मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।आपको बता दें कि 40 दिन से धरने पर बैठे स्टूडेंट्स ने कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी को लेटर लिख कर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स में केंद्र की दखलंदाजी रोकने की मांग की थी।एफटीआईआई में चेयरमैन पोस्ट पर एक्टर गजेंद्र चैहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा उनकी बात नहीं सुने जाने से नाराज हैं।वे 3 अगस्त को फिर से पुणे और दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले है।सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से बातचीत का नतीजा नहीं मिलने के बाद से करीब 250 स्टूडेंट्स हड़ताल पर हैं। वे एफटीआईआई सोसाइटी के नियम तय करने के लिए समिति बनाने की मांग कर रहे हैं। सलमान खान, ऋषि कपूर और अनुपम खेर समेत कई कलाकारों ने स्टूडेंट्स का समर्थन किया है।कई ने तो FTII सोसाइटी की मेंबरशिप से इस्तीफा भी दे दिया है।उधर, एफटीआईआई ने भी छात्रों से हड़ताल खत्म करने को कहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय