कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी गुरुदास कामत ने एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी के खिलाफ बोलते हुए उन्हे कामवाली बाई बताया। कामत ने कहा कि स्मृति के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद स्मृति वर्सोवा के एक होटल में टेबल साफ करती थी।वे यहीं नहीं रुके और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बीजेपी की सरकार बनते ही स्मृति को मंत्री बना दिया।अशिक्षित स्मृति अब मैं तुलसी तेरे आंगन की बन गई है।उन्होंने कहा कि वे भी मुंबई के वर्सोवा से पांच बार सांसद रहे हैं जिसके चलते वे स्मृति और उसके परिवार के लोगों को अच्छी तरह जानते हैं।इन दौरान कामत ने पीएम के मन की बात कार्यक्रम में पारिवारिक सुख पर की गई टिप्पणी पर कहा कि जो व्यक्ति 40 साल पहले अपनी पत्नी को छोड़ कर भाग गया, वह व्यक्ति पारिवारिक सुख के बारे में क्या जान सकता है और लोगों को क्या सीख दे सकता है?ये पहली बार नहीं है कि किसी नेता ने दूसरे नेता के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी की है।