बिहार में राहुल गांधी की रैली,लालू-नीतीश शामिल नहीं

September 19, 2015 | 11:47 AM | 2 Views
rahul_gandhi_rally_in_champaran_niharonline

बिहार में चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। सभी नेता भी अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। कांग्रेस की ओर से पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी बिहार के चंपारण में सभा करेंगे। लेकिन खबर ये आ रही है कि इस सभा में नीतीश या लालू दोनों में से कोई भी नहीं पहुंचेंगे। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने समय का अभाव बताते हुए सभा में शामिल होने से मना कर दिया वहीं उनक जगह उनके बेटे तेजस्वी सभा में शामिल होंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए आरजेडी और जेडीयू के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया है। कांग्रेस को बिहार विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने बताया कि पार्टी ने उन्हें राहुल की रैली में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेवारी दी है। उन्होंने कहा कि राहुल की पश्चिम चंपारण की रैली में मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे। हालांकि नीतीश के नहीं शामिल होने का उन्होंने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। आपको बता दें कि इससे पहले 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में हुई स्वाभिमान रैली में सोनिया गांधी, नीतीश कुमार और लालू यादव तीनों ने मंच सांझा किया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय