बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एलजेपी ने अपने 12 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवारों की लिस्ट में एलजेपी सुप्रीमों रामविलास पासवान के भाई और भतीजों का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि एलजेपी की ओर से रामविलास पासवान के तीन रिश्तेदारों को टिकट दिया गया है। अलौली से पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस को टिकट दिया गया और कल्याणपुर से पासवान के भतीर्ज प्रिंस राज को टिकट दिया गया है।इसके अलावा सोनबर्षा से पासवान की करीबी सरिता पासवान को टिकट दिया गया है।
बताया जा रहा है कि 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सहमति बन गई है फिलहाल 12 के नाम हीं जारी किए बाकि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी 2 से 3 दिन में कर दी जाएगी। आपको बता दें कि बिहार में 12 अक्टूबर से चुनाव शुरू है जो पांच चरणों में खत्म होगा। आपको बता दें कि इस चुनाव में एनडीए की ओर से एलजेपी को 40 सीटें दी गई है।