कांग्रेस ने जारी किया पोल खोल वीडियो,एक साल देश बेहाल का दिया नारा

May 26, 2015 | 05:34 PM | 51 Views
congress_releases_video_and_report_card_on_modi_govt_one_year_claims_niharonline

देश की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार को एक साल पूरा हो गया है।एक साल पूरा होने के मौके पर जहां एक ओर बीजेपी अपने कामों का बखान कर रही है तो वहीं कांग्रेस उसके पांव खींचने में लगी है।बीजेपी सरकार जहां इस एक साल को कामकाज के लिहाज से बदलाव की बयार बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने पोल खोल वीडियो जारी कर सरकार पर हमला किया है।कांग्रेस ने मोदी सरकार को यू-टर्न सरकार बताते हुए कहा कि इस सरकार ने एक साल में कोई काम नहीं किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीडियो और एक रिपोर्ट जारी करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, रणदीप आजाद और मल्लि‍कार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमले किए।वीडियो में कांग्रेस ने सरकार के मंत्रियों के उन वादों और बयानों को दिखाया है जिन्हें मोदी सरकार पूरी नहीं कर पाई है। कांग्रेस ने सरकार के एक साल के कामकाज पर एक साल, देश बेहाल का नारा भी दिया है।कांग्रेस ने अपने रिपोर्ट कार्ड में सरकार पर आरोप लगाया है कि जीएसटी बिल से लेकर बीमा बिल और भूमि बिल समेत भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद पर बीजेपी की सरकार ने यू-टर्न लिया है. रणदीप आजाद ने कहा कि ये सब उदाहरण बताते हैं कि यह सरकार सेलफिस सरकार है।कांग्रेस ने मोदी सरकार के एक साल को ऊंची दुकान फीका पकवान बताते हुए कहा कि सरकार इवेंट मैनेजमेंट कंपनी बनकर रह गई है।बीजेपी ब्रांडिंग की बाजीगरी में व्यस्त है और इसलिए लगातार रैलियों का कार्यक्रम रखा गया है।कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, अगर मौजूदा सरकार ने काम किया होता तो रैली और प्रदर्शनी करने की जरूरत नहीं पड़ती।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय