लेह में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरण रिजिजू के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में जगह बनाने के लिए तीन यात्रियों को विमान से उतार दिया गया।इन तीन यात्रियों में एक बच्चा भी शामिल था, जिनके टिकट पहले से बुक थे।ये विमान में बैठ चुके थे और मंत्री जी और उनके पीए के लिए उन्हें उतारकर जगह बनाई गई।इसके लिए एयर इंडिया की उड़ान एक घंटे की देरी से उड़ी।सूत्रों के अनुसार यह घटना 24 जून की है।उड़ान भरने के लिए विमान के दरवाजे बंद हो चुके थे लेकिन इसने तय समय पर उड़ान नहीं भरी क्योंकि रिजिजू और उनके पीए को सवार होना था।सूत्रों ने कहा कि जब वह पहुंचे तो तीन यात्रियों को कथित तौर पर विमान से नीचे उतार दिया गया।एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी गई है।रिजिजू का दावा है कि उड़ान में देरी नहीं हुई क्योंकि रवानगी के समय में तकनीकी कारणों से पहले से ही बदलाव किया गया था।रिजिजू ने कहा कि मैं नहीं जानता, हो सकता है कि समय में बदलाव का मुद्दा रहा हो। यह विलंब नहीं था।यह गलतफहमी है।उन्होंने कहा कि वह सिंधु दर्शन महोत्सव में भाग लेकर दिल्ली लौट रहे थे और उसी समय एयर इंडिया की उड़ान के समय में अचानक से बदलाव हुआ था।मंत्री ने कहा, मैं लेह से हेलीकॉप्टर के जरिए लौटने वाला था।परंतु मौसम खराब था और हेलीकॉप्टर श्रीनगर तक नहीं जा सकता था।इसके बाद जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने मुझसे कहा कि मैं एयर इंडिया की उड़ान पकड़ लूं।यह पूछे जाने पर कि तीन यात्रियों को उतारा गया था तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है।