बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि वर्तमान मुख्यमंत्री यानि नीतीश कुमार पद के भूखे हैं और इसी कारण एक षड्यंत्र के तहत उन्हें पद से हटा दिया।मांझी ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के कुछ समय बाद से ही नीतीश कुमार बिना पानी के मछली जैसे छटपटाने लगे और उन्हें पद से हटाने के लिए साजिश रचने लगे। साजिश के तहत ही नीतीश कुमार ने उनको मुख्यमंत्री पद से हटवा दिया।उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार भले ही जनता की सेवा करने की बात करते हों लेकिन वास्तव में वह कुर्सी के भूखे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने जो भी फैसला लिया था उसे पहले नीतीश कुमार ने अपने फायदे के लिए रद्द कर दिया लेकिन अब उन्हीं निर्णयों को फिर से लागू कर रहे हैं।चाहे बात सिपाही को 13 माह का वेतन देने की हो या फिर संविदा पर बहाल शिक्षकों को वेतनमान देने और नियमित करने की।होमगार्ड जवानों को लेकर फैसला, ठेका में आरक्षण इन सभी फैसलों को हमारी सरकार ने लागू किया था।उन्होंने कहा कि राज्य की जनता सब देख रही है और वर्तमान मुख्यमंत्री को सबक जरूर सिखाएगी।