गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले केजरीवाल

June 15, 2015 | 02:26 PM | 1 Views
delhi_cm_arvind_kejriwal_meet_to_rajnath_singh_niharonline

दिल्‍ली सरकार और उपराज्‍यपाल के बीच अधिकारों को लेकर छिड़ी जंग के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने नॉर्थ ब्‍लॉक स्थित कार्यालय पहुंचे।सीएम केजरीवाल की गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात को हाल में ट्रांसफर को लेकर हुए विवाद को समाप्‍त करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।आपको बता दें कि पिछले लगभग एक महीने से दिल्‍ली और केंद्र के बीच अधिकारों को लेकर खींचतान चल रही है। इसके लिए केंद्र ने नोटिफिकेशन भी जारी किया, लेकिन इसे नहीं मानते हुए राज्‍य सरकार हाईकोर्ट चली गई, लेकिन वहां से उसे राहत नहीं मिली।इसके अब केजरीवाल गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे हैं जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो इसी मसले को लेकर राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय