बीजेपी में आस्तीन के सांप ने रची सुषमा के खिलाफ साजिशः कीर्ति

June 15, 2015 | 11:30 AM | 1 Views
sushma_controversy_is_a_conspiracy_by_a_snake_in_the_grass_says_kirti_niharonline

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने को लेकर विवादों में घिरीं सुषमा स्वराज को सरकार और पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन मिलता दिख रहा है।मगर बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने संकेत दिए हैं कि सुषमा अपनों की साजिश की शिकार हुई हैं। दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरते हुए कहा है कि यह बीजेपी की आस्तीन के सांप की रची साजिश का नतीजा है।ट्वीट में कीर्ति आजाद ने लिखा है, बीजेपी की आस्तीन के सांप और अर्नब ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ साजिश रची।पता है यह सांप कौन है?लोगों ने कीर्ति के इस ट्वीट पर जो जवाब दिए हैं, उनमें से कुछ को उन्होंने रीट्वीट किया है।आपको बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आरोप लगा है कि उन्होंने आईपीएल घोटाले के आरोपी ललित मोदी को ब्रिटेन से बाहर जाने के लिए ट्रैवल वीजा दिलवाने में मदद की।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आरोप है कि उन्होंने इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि (ईडी) की जांच के घेरे में रहने वाले ललित मोदी की ब्रिटेन से निकलने में मदद की, जबकि उनके खिलाफ देश में लुक आउट नोटिस जारी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय