सीबीआई छापा पर केजरीवाला ने मांगी पीएम से सफाई

January 21, 2016 | 12:02 PM | 3 Views
arvind-kejriwal-niharonline

पिछले साल 15 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर सीबीआई ने छापा मारा था।बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि मारे गए छापे के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों को आम आदमी पार्टी सरकार को लौटाया जाए।

इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय पर छापेमारी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से इस आधार पर स्पष्टीकरण मांगा है की सीबीआई पीएमओ की ही रिपोर्ट करती है।उधर सीबीआई पर हमला करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी से माफी मांगने को कहा है।उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीति से प्रेरित कार्रवाई पीएम के इशारे पर की गई ताकि मुख्यमंत्री कार्यालय को बदनाम किया जा सके।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार सीबीआई के उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने पर विचार कर रही है, जो 15 दिसंबर को दिल्ली सचिवालय पर छापेमारी का हिस्सा थे। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि आज के सीबीआई अदालत के मुख्यमंत्री कार्यालय से जब्त दस्तावेजों को लौटाने के आदेश के बाद पीएमओ को राष्ट्र को स्पष्टीकरण देना चाहिए क्योंकि सीबीआई प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है।इससे पहले मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के ऑफिस पर छापे के मामले में सीबीआई ने स्‍पष्‍टीकरण जारी किया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय