क्या बात है... सूट बनबई हीरा

February 19, 2015 | 11:38 AM | 57 Views
narendra_modi_suit_bid_niharonline

सूरत में बुधवार सुबह प्रारंभ होई नीलामी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चर्चित सूट पर प्रधानमंत्री का नाम नरेंद्र दामोदार दास मोदी लिखा हुआ था, जिससे उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान पहना था। इस सूट की नीलामी के लिए पहले दिन सर्वाधिक 1.21 करोड़ की बोली लगाने वाले कपड़ा कारोबारी राजेश जुनेजा रोहतक के कलानौर के रहने वाले हैं। प्रधानमंत्री के सूट पर बोली लगाकर चर्चा में आए राजेश ने मीडिया को दिए साक्षात्कार कहा है कि नरेंद्र मोदी उनके रोल मॉडल हैं और मोदी की कर्मठता व कार्यशैली उन्हें बेहद पसंद हैं।राजेश मूल रूप से कलानौर के रहने वाले हैं। कई वर्ष पहले राजेश रोहतक में कपड़े का कारोबार करते थे। रोहतक में उनकी अरोमा सर्जिकल के नाम से कॉटन की फैक्ट्री थी। बीस वर्ष पहले राजेश जुनेजा परिवार समेत कारोबार के सिलसिले में सूरत चले गए थे।इसके बाद वह वहीं पर बस गए और कपड़े का बड़े स्तर पर कारोबार करने लगे। इसके बाद उन्होंने हीरों का व्यापार भी शुरू कर दिया। वर्तमान में राजेश का मुंबई में हीरों का व्यापार है और सूरत में कपड़ों का बड़ा कारोबार है। राजेश ने दावा किया है कि तीन दिन चलने वाली बोली में वह सूट को हासिल करने का भरसक प्रयास करेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय