कम लोग है पत्नी के साथ रहने वाले : मांझी

February 18, 2015 | 01:20 PM | 46 Views
jitan-ram-manjhi-emotional_niharonline

पहले ही बिहार की स्थिति ऐसे है कि लू से ज्यादा पद की गर्मी से परेशान हो रही बिहार की राजनीति चल रही है, दूसरी ओर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक के बाद एक विवादास्पद बयानबाजी करने के लिए जाने जाते है।इस सियासी संकट के बीच भी मांझी ने पति-पत्नी के बीच एक इस विश्वसनीय रिश्ते पर सवाल उठाया है। एक निजी चैनल के साथ बातचीत के दौरान सीएम मांझी ने कहा कि केवल 2 से 5 फीसदी लोग अपनी पत्नियों के साथ घूमने जाते हैं। बाकी दूसरों की बीवियों के साथ डेट पर जाते हैं। मांझी ने ये बात तब कही जब अगस्त 2014 में एक शादीशुदा महिला पुलिसकर्मी के साथ खुद मांझी के बेटे के पकड़े जाने पर उनसे सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में मांढी ने कहा कि केवल 2 से 5 फीसदी लोग शादी के लेकर ईमानदारी है, बाकी के लोग दूसरी की बीबियों के साथ डेट करते है। उन्होंने कहा कि गर्लफ्रेंड बनाने में कोई खराबी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप पटना के इको पार्क जाएं तो देखेंगे कि वहां केवल अविवाहित लोग ही नहीं घूम रहे हैं। मांझी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर व्यस्क पुरुष और महिला अपनी मर्जी से एक संबंध में हैं, तो इसमें कोई खराबी नहीं। मांझी ने अपने पद की गरिमा और मर्यादा का ख्याल किए बिना कई बयानबाजी की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय