दाऊद के ठिकानों में व्हाइट हाउस भी है

October 14, 2015 | 04:43 PM | 4 Views
dawood_ibrahim_near_white_house_also_niharonlinejpg

देश की तमाम एजेंसियां मुंबई का अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान में छिपा हुआ है। ये किसी से छिपा भी नहीं है। भारत को दाऊद के तमाम ठिकानों की जानकारी है। इस संबंध में कई बार सबूत भी पेश किये गये हैं लेकिन पाकिस्‍तान हर सबूत को अनदेखी कर देता है और दाऊद के होने की बात को खारिज कर देता है।

इस बार खुफिया एजेंसियों ने दाऊद के पाकिस्‍तान में 1-2 नहीं बल्कि 9 ठिकानों का खुलासा किया है। एजेंसियों ने सबूत के तौर पर बाकायदा उन ठिकानों का पता भी बताया है। ये सबूत दाऊद के पाकिस्‍तान में होने की गवाही चीख-चीखकर दे रही है लेकिन पाकिस्‍तान सरकार इसे अनदेखी कर देता है।

दाऊद को पाकिस्‍तानी फौज और आईएसआई की सरपरस्ती हासिल है। वो कड़ी सुरक्षा में बिल्‍कुल सरकारी दामाद बनकर रहाता है। तो आईए दाऊद के उन ठिकानों के बारे में विस्‍तार से जानते हैं।

यूएई यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएई की अथॉरिटीज से अनुरोध कर वहां पर मौजूद अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों की संपत्ति सीज कराई। अब अपने ब्रिटेन दौरे से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉन के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं। खबरे हैं कि भारत के अनुरोध के बाद यूके में अब डॉन की 1,000 करोड़ की संपत्ति को भी सीज किया जाएगा।

भारत को यूके में दाऊद की संपत्ति के बारे में पूरा ब्‍यौरा मिल गया है। अब भारत यूके की एजेंसियों से बातचीत कर रहा है ताकि जल्‍द से जल्‍द डॉन के खिलाफ कोई सख्‍त कदम उठाया जा सके।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय