लालू से हाथ मिलाना वक्त की जरूरतः नीतीश कुमार

October 14, 2015 | 04:03 PM | 2 Views
lalu_nitish_niharonline

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले आरजेडी से हाथ मिला तो राजनीतिक गलियारों में इस पर काफी चुटकी ली गई। लेकिन बिहार के मुखिया नीतीश कुमार इसे गलती नहीं मान रहे बल्कि वक्त की जरूरत बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए बिहार के नीतीश ने मंगलवार को कहा कि राजद नेता लालू के साथ राजनैतिक समझौता आज की वर्तमान परिस्थितियों में जरूरी था। नीतीश ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए लालू से मिलाना जरूरी था।

नीतीश ने सोशल मीडिया पर उनसे किये गए इस सवाल के जवाब में यह बात कही। नीतीश से सोशल मीडिया पर लालू को लेकर कई सवाल किए गए थे।नीतीश कुमार ने सवाल के जबाव में कहा कि लालू जी के साथ राजनैतिक समझौता आज की वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा और उसके साथ दलों को हराने और यह सुनिश्चित करने के लिए है कि राज्य में पिछले 10 वर्षो में जैसे विकास हुआ, वह आगे भी जारी रहेगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय