यह होगा अब हैदराबाद के मिसाइल कॉम्प्लेक्स का नाम

October 14, 2015 | 02:46 PM | 2 Views
hyderabad_missile_ complex_name_apj_kalam_niharonline.jpg

हैदाराबाद में स्थित देश के प्रतिष्ठित मिसाइल कांप्लेक्स को रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर नया नाम देंगे। इस कांप्लेक्स का नया नाम होगा डा. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कांप्लेक्स।

अबुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम अथवा डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जिन्हें मिसाइल मैन नाम से जाना जाता है।

‘मिसाइल मैन' के नाम से प्रख्यात डा. कलाम की 84वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।

डा. कलाम 1982 में डीआरडीओ के मिसाइल कांप्लेक्स से जुड़े और करीब दो दशक तक इसका हिस्सा रहे। इस मिसाइल कांप्लेक्स में उन्नत प्रणाली प्रयोगशाला (एएसएल), रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) और अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) है, जिन्हें डा. कलाम के दिमाग की ही उपज माना जाता है।

संस्थापक निदेशक के रूप में डॉ. कलाम ने इसकी कल्पना की और महत्वपूर्ण मिसाइल प्रौद्योगिकी के एक जनरेटर के रूप में आरसीआई को चलाया। श्री पर्रिकर आरसीआई की दो उन्नत अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे।

ये हैं डुंडीगल में आउटडोर आरसीएस परीक्षण केंद्र ‘औरेंज' और आरसीआई हैदराबाद में कौटिल्य उन्नत अनुसंधान केंद्र। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और आरसीआई के निदेशक के साथ अन्य गणमान्य वैज्ञानिक, लैब निदेशक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स, वरिष्ठ अधिकारी और डीआरडीओ के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय