बिहार विधानसभा चुनावः 12 अक्टूबर से 5 नवम्बर के बीच चुनाव

September 09, 2015 | 03:10 PM | 1 Views
bihar_assembly_polls_niharonline

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव को पांच चरणों में पूरा कराया जाएगा। मतदान 12 अक्टूबर से लेकर 5 नवम्बर के बीच होगा वहीं वोटों की गिनती 8 नवम्बर को है। पहला चरण 12 अक्टूबर को होगा तो वहीं दूसरा चरण 16 अक्टूबर को है। इसके बाद तीसरा चरण 28 अक्टूबर को होगा वहीं चैथा चरण 1 नवम्बर को होगा। अंतिम और पांचवां चरण 5 नवम्बर को है। इसके साथ ही चुनाव की मतगणना 8 नवम्बर हो होगा। चुनाव की तारीखों का राजनीतिक पार्टियों के साथ आम जनता को भी इंतजार था। चुनाव की तारीखों के उेलान के बाद ये साफ हो गया है कि चुनाव दिवाली और छठ पूजा से पहले  हो जाएगा। आपको बता दें कि पहले चरण में 49 सीटों पर चुनाव होंगे, जबकि दूसरे चरण में 32 सीटों पर। तीसरे चरण में 50 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, चैथे चरण में 55 सीटों पर और पांचवें चरण में 57 सीटों पर मतदान होगा।राज्य में चुनाव की तैयारियों से आयोग ने संतुष्टि‍ जताई है। बिहार में 6.68 करोड़ मतदाता हैं जबकि 243 विधानसभा सीटों में से 47 नक्सल प्रभावित हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम अहमद जैदी ने कहा कि आयोग प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि तारीखों का चयन त्योहारों को ध्यान में रखकर किया गया है।सुरक्षा के मद्देनजर हेलीकॉप्टर, मोटर बोट और घुड़सवार दल की मदद से चुनाव की निगरानी की जाएगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय