बीजेपी में जा सकते हैं मांझी,मोदी से की मुलाकात

May 28, 2015 | 04:23 PM | 3 Views
ex_bihar_cm_manjhi_meets_modi_may_be_join_to_bjp_niharonline

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से उबाल आता नजर आ रहा है और इसकी वजह है राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा नाम से नई पार्टी बनाने वाले जीतन राम मांझी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की।7 रेसकोर्स में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार से अलग किसी भी गठबंधन की मदद ले भी सकते हैं और जरूरत पड़ने पर दे भी सकते हैं यानि जीतन राम मांझी ने अपने सभी पत्ते खोल रखे हैं।इस मुलाकात के बाद मांझी ने प्रधानमंत्री को समय देने के लिए धन्यवाद भी दिया और कहा कि उनकी मुलाकात की एकमात्र वजह बिहार में किसानों की खराब होती स्थिति है।मांझी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से बिहार में भी किसानों ने बदहाली के कारण आत्महत्या का रास्ता अपनाना शुरू कर दिया है।मांझी के अनुसार ऐसा बिहार में आजादी के बाद पहली बार हुआ है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं।जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि बिहार में धान की बिक्री में भी काफी गड़बडि़यां पाई गई हैं जिससे किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिल पाई है।मांझी के अनुसार उन्होंने इसकी जांच सीबीआई से कराने की भी मांग लगातार की है जिसकी अनदेखी की गई।मांझी ने नालंदा, बिहटा और नौबतपुर में किसानों के साथ हुए अत्याचार का भी जिक्र किया जिसे वह प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं।हालांकि, कुछ दिन पहले ही मांझी और पप्पू यादव से संबंधित एक सवाल के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कहा था कि बीजेपी ने बिहार में अपने विस्तार से संबंधित सभी विकल्प खुले रखे हैं।मांझी इससे पहले भी कई बार बीजेपी के शीर्षस्थ नेताओं जिनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह और खुद पीएम मोदी शामिल हैं, उनसे मिल चुके हैं।ऐसा समझा जा रहा है कि बीजेपी और मांझी के बीच एक समझ विकसित हो चुकी है जिसके तहत बीजेपी बिहार के दलित वोट को हासिल करने के लिए मांझी की पार्टी के साथ समझौता कर सकती है।बीजेपी कहीं न कहीं मांझी के जरिये दलित नेता के अपमान का मुद्दा उठाकर दलित वोटों को जुटाने की कोशिश करेगी।बीजेपी को लगता है कि एक दलित नेता के साथ नीतीश कुमार के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाकर वह कहीं न कहीं नीतीश के वोट बैंक को कमजोर करने में सफल रहेगी। मांझी 29 मई तक दिल्ली में हैं और इस दौरान वे बीजेपी और केंद्र के कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय