गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने लुईस बर्जर रिश्वत मामले में राज्य के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री चर्चिल अलेमाओ को बुधवार रात गिरफ्तार किया।अलेमाओ को आज विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।पूर्व मंत्री के वकील मिक्क मेहता ने बताया कि उनके मुवक्किल की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है।पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रक्रिया का पालन नहीं किया।इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है।इससे पहले जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी के पूर्व प्रोजेक्ट निदेशक ए एम वाचसुंदर और लुईस बर्जर के भारत में प्रमुख रहे सत्यकाम मोहंती को गिरफ्तार किया जा चुका है।वाचसुंदर को बुधवार को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जबकि मोहंती को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।अलेमाओ दिगंबर कामत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे और उस दौरान उन पर रिश्वत के आरोप लगे थे।अपराध शाखा ने अलेमाओ से इस सिलसिले में लगातार दो दिन तक पूछताछ की थी। वहीं रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के डर से गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री कामत ने विशेष अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिस पर बुधवार को उन्हें दो दिन की राहत मिली है क्योंकि पुलिस ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए सात अगस्त तक समय मांगा है।लुईस बर्जर के अधिकारियों ने अमरीका में एक अदालत में यह माना था कि गोवा में वर्ष 2010 में कंसलटेंसी प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए एक मंत्री और कुछ अधिकारियों को घूस दी थी।इस खुलासे के बाद गोवा पुलिस ने अज्ञात मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।