ममता बनर्जी ने 12 जिलों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया

August 05, 2015 | 04:37 PM | 2 Views
mamata_banerjee_declared_12_districts_flooded_niharonline

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के 12 जिलों को बाढ़ग्रस्त घोषित करते हुए केंद्र से आपदा के बाद के कार्य के लिए उचित धन उपलब्ध कराने की मांग की है।अब तक राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 83 हो चुकी है।मुख्यमंत्री ने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) को अपने बैराजों से असामान्य ढंग से पानी छोड़ने को जिम्मेदार ठहराया।उन्होंने दावा किया कि इसी वजह से बाढ़ के हालात पैदा हुए और बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है।डीवीसी ने ममता के इस आरोप को खारिज किया है।ममता ने कहा कि उन्होंने आगामी 11 और 12 अगस्त के अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है।जिससे वह हालात पर चर्चा सकें और राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के समक्ष बाढ़ के नुकसान को लेकर मांगें रख सकें।उन्होंने कहा कि मैं डीवीसी द्वारा पानी छोड़े जाने का मुद्दा भी उठाऊंगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने डीवीसी की ओर से पानी छोड़े जाने के मुद्दे को लेकर बिजली मंत्री पीयूष गोयल से शिकायत की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय