दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आप विधायक सोमनाथ भारती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने घरेलू हिंसा मामले में भारती के खिलाफ द्वारका थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।जानकारी के मुताबिक आप विधायक के खिलाफ बुधवार रात द्वारका थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले में सोमनाथ भारती के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 498 ए के तहत धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में विधायक की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी विधायक सोमनाथ की पत्नी ने उनके खिलाफ शिकायत की थी कि उन्हे प्रताडि़त किया जा रहा है। सोमनाथ पर लिपिका ने मारपीट का भी आरोप लगाया था जिसे सोमनाथ ने खारिज कर दिया था। लेकिन इस बार इनकी मुसीबत बढ़ सकती है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कभी भी सोमनाथ को गिरफ्तार किया जा सकता है।