केन्द्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस वार करने से नहीं चूक रही है।पहले राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा कई कांग्रेसियों ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। मनमोहन सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार सिर्फ आंकड़ों का खेल खेल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में यूपीए सरकार की ही योजनाओं का नाम बदलकर चलाया जा रहा है।मनमोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी जनता का ध्यान गैर मुद्दों की ओर ले जाने के लिए भ्रष्टाचार की बीन बजा रही है। मैंने अपने लिए, परिवार या मित्रों के फायदे के लिए सरकारी पद का दुरूपयोग नहीं किया। मैंने अपने ऑफिस का इस्तेमाल भ्रष्टाचार के लिए नहीं होने दिया। पूर्व ट्राई चीफ प्रदीप बैजल के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी पद का दुरुपयोग नहीं किया।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमारी ही योजनाओं का नाम बदलकर चला रही है। हम महंगाई, अर्थव्यवस्था को लेकर नई योजनाएं लेकर लाए थे। उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि इन मोर्चों पर केंद्र सरकार नाकाम रही है। मोदी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है। सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के तहत आर्थिक स्थिति में सुधार में ‘कमजोरी’ है ।