रिजिजू ने कहा,मैं बीफ खाता हूं,मुझे कोई रोक सकता है क्या?

May 27, 2015 | 10:20 AM | 63 Views
kiren_rijiju_gives_it_back_to_naqvi_i_eat_beef_can_somebody_stop_me_niharonline

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के गौमांस खाने वालों को पाकिस्तान जाने की नसीहत देने वाले बयान के बाद गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू भड़क गए हैं।रिजिजू ने कहा कि मैं बीफ खाता हूं, मुझे कोई रोक सकता है क्या?किरण रिजिजू का ये बयान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के उस बयान का जवाब है जिसमें उन्होंने गौमांस खाने वाले को पाकिस्तान जाने को कहा था।गौमांस खाने वालों को पाकिस्तान जाने की नसीहत देने के बयान से सरकार सहमत नहीं है।वित्त मंत्री अरुण जेटली कह चुके हैं कि ये सरकार का रुख नहीं है और मुख्तार अब्बास नकवी का यह निजी बयान है।रिजिजू के मुताबिक उनके सहकर्मी नकवी का बयान बिना किसी आधार का था।रिजिजू ने कहा कि मैं अरुणाचल प्रदेश से हूं और मैं बीफ खाता हूं, क्या कोई मुझे रोक सकता है? इसलिए हमें किसी की आदतों के बारे में नहीं बोलना चाहिए।रिजिजू ने कहा, हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, कभी-कभी कुछ ऐसे बयान दिए जाते हैं जिनका कोई आधार नहीं होता।अगर कोई मीजो ईसाई कहता है कि यह धरती जीसस की है, तो पंजाब या हरियाणा में रहने वाले किसी व्यक्ति को दिक्कत क्यों होगी? हम हर जगह और हर किसी की भावनाओं का सम्मान करते हैं। रिजिजू ने आगे कहा कि अगर महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में हिंदू मेजोरिटी है और अगर वो हिंदू विश्वास को मानने वाले कानून बनाते हैं, तो उन्हें बनाने दो, लेकिन जिन राज्यों में हम मेजोरिटी में हैं, जहां हम रहते हैं, तो हमें वो करने दीजिये जो हम चाहते हैं।इसलिए किसी को इस बात से परेशानी नहीं होनी चाहिए कि हम किस तरह रहते हैं और क्या खाते हैं?

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय