पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी सहयोगी रहे माखनलाल फोतेदार ने कहा है कि देश की जनता राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार्य नहीं करेगी। फोतेदार ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल राजनीति के लिए तैयार नहीं किए गए हैं। फोतेदार ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने चापलूसों की राय पर राहुल को आगे बढ़ाने का मन बना लिया है। जबकि राहुल में अड़ियलपन है। नेता बनने की उनकी इंस्पिरेशन भी मजबूत नहीं है।
अपनी किताब ‘द चिनार लीव्स’ में फोतेदार ने लिखा है कि राहुल राजीव की तरह राजनीति नहीं करना चाहते। उन्हें राजीव गांधी की तरह इस काम के लिए तैयार नहीं किया गया है। राजीव को इंदिरा ने तैयार किया था। राहुल और सोनिया के नेतृत्व को पार्टी के अंदर से चुनौती मिलना तय है। यह केवल वक्त की बात है कि ये चुनौती कब मिलती है।
सोनिया गांधी की आलोचना करते हुए उन्होंने लिखा है कि सोनिया में कई गुण होने के बावजूद पॉलिटिकल मैनेजमेंट स्किल्स की कमी है। उनके इर्द-गिर्द चापलूस नेताओं ने ये माहौल बनाने की कोशिश की है कि पिछले चुनावों में राहुल की सक्रियता के कारण कांग्रेस की सीटें बढ़ीं। सोनिया ने इसे मानते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रेय नहीं दिया। राहुल को आगे बढ़ाने की उनकी इच्छा से पार्टी के अंदर दिक्कतें खड़ी हुई हैं।