फिर फंसे फडणवीस,डांसर्स को दिया सूखा राहत फंड

October 24, 2015 | 03:30 PM | 3 Views
devender-fadnavis-cm-niharonline

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर अब सूखा राहत कोष के धन के दुरुपयोग के आरोप लग रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार एक आरटीआई के माध्‍यम से दावा किया गया है कि राहत कोष से 8 लाख रुपये खर्च कर एक डांस ग्रुप को थायलैंड और बैंकॉक जाने के लिए मदद की गई है।इससे पहले फडणवीस पिछले महीनों अपने मंत्रियों के घोटाले में फंसे होने के आरोप झेल चुके हैं। आरटीआई एक्टिविस्‍ट अनिल गलगली द्वारा दर्ज की गई एक आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है कि मुख्‍यमंत्री ने देवेंद्र फडणवीस ने सरकारी कर्मचारियों के एक डांस ग्रुप को इन देशों में डांस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 8 लाख रुपये की मदद की है। मुख्‍यमंत्री ने यह राशि स्वीकृत की थी जिसे बाद में सचिवालय जीमखाना ट्रांसफर किया गया था।
टापको बता दें कि 1967 में चैरिटी कमिश्‍नर के पास रजिस्‍टर हुए मुख्‍यमंत्री राहत कोष का उपयोग केवल उन्‍हीं लोगों की मदद के लिए किया जा सकता है जो प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्‍त हैं। सूखे से जूझ रहे राज्‍य में जहां अब तक किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा 660 तक पहुंच चुका है वहीं स्‍पेशल केस में इस कोष से पैसा दिया गया है।
खबर के अनुसार आरटीआई में गलगली ने सचिवालय जीमखाना को दी गई सहायता की जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में राहत कोष के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ग्रुप को 8 लाख रुपये विशेष फंड से दिए गए हैं। जीमखाना ने 15 सदस्‍यों के डांस ग्रुप को 26-30 दिसंबर के बीच बैंकॉक में होने वाली प्रतियोगिता के लिए मदद मांगी थी।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय