भारत में राजनीति किस करवट बैठ जाए कहा नहीं जा सकता।बिहार चुनाव से ठीक पहले सत्तारुढ़ जेडीयू को तगड़ा झटका लगा है।पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली के बाद जदयू के 4 विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है।बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिन विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है, उनमें ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, सुरेश चंचल, राजेश्वर राज और दिनेश कुशवाहा शामिल हैं। चारों विधायकों ने नीतीश कुमार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया।चारों विधायकों ने केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूढ़ी और अन्य प्रदेश स्तरीय नेताओं के सामने पटना में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में विभिन्न राजनीतिक दलों में और भी दलबदल होने की संभावना है।फिलहाल 4 विधायकों का पार्टी बदलने से जेडीयू को बड़ा झटका लगा है।