आरएसएस की तुलना आईएसआईएस से करने वाले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान का मुद्दा बीजेपी आज संसद में उठाएगी।सूत्रों के मुताबिक आजाद से माफी की मांग होगी।इस बयान को लेकर बीजेपी काफी नाराजगी जाहिर कर चुकी है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ सदस्य ये मुद्दा उठाएंगे और आजाद से माफी की मांग करेंगे।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आरएसएस की तुलना किसी भी तरह से आईएसआईएस करना अस्वीकार्य है।राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद ने शनिवार को मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में उक्त बयान दिया था।
उन्होंने कहा था कि ‘हम मुसलमानों के बीच भी ऐसे लोगों को देखते हैं कि जो मुस्लिम देशों की तबाही की वजह बन गए हैं। इनके पीछे कुछ ताकते हैं परंतु हमें यह समझने की जरूरत है कि मुसलमान इसमें क्यों शामिल हो रहे हैं, वे क्यों फंसते जा रहे हैं?’ आजाद ने कहा कि इसलिए, हम आईएसआईएस जैसे संगठनों का उसी तरह विरोध करते हैं जैसे आरएसएस का विरोध करते हैं।