बीफ और मांस में मां और बहन जैसा अंतरः गिरिराज सिंह

October 10, 2015 | 11:57 AM | 2 Views
giriraj_singh_bjp_niharonline

बिहार चुनाव के वक्त राजनीति गलियारे में बीफ एक बड़ा मुद्दा बन गया है। अक्सर बीफ को लेकर कोई ना कोई नेता बयान दे ही देता है। एक बार फिर से बीफ मामले में गिरिराज ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बकरी और गाय के मीट में हमारी भावना और धर्म उसी तरह से है, जैसे हमारी बहन और हमारी पत्नी दोनों पूजनीय हैं लेकिन दोनों के भावनात्मक संबंध अलग-अलग हैं।

कुछ दिन पहले हीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि हिंदू भी बीफ खाते हैं और बीफ और अन्‍य मांस में कोई अंतर नहीं है। लालू के इस बयान पर हीं भाजपा के गिरिराज सिंह ने पलटवार किया और कहा कि बीफ और बकरे के मांस में बहन और पत्‍नी जैसा अंतर है।

बिहार के नेताओं की टिप्पणियों से लगता है कि वहां फिलहाल बीफ के अलावा दूसरा कोई मुद्दा है ही नहीं। इससे पहले भी बीफ मामले को लेकर कई नेताओं ने बयान दिए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय