लालू ने मोदी को कहा "ब्रह्म पिशाच"

October 09, 2015 | 04:11 PM | 2 Views
lalu_prasad_yadav_fires_modi_niharonline.jpg

बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान शुरू होने में अभी तीन दिन बाकी है । अब ये चुनाव मोदी और लालू के बीच जुबानी जंग बन गया है। लालू यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर नरेन्‍द्र मोदी पर हमला बोला है। लालू ने कहा कि नफरत फैलाने वाली फैक्ट्री हैं मोदी।

विवादास्पद शब्दों का प्रयोग करते हुए लालू ने कहा है कि मोदी पीएम बनने लायक नहीं हैं वो तो लोग चक्कर में पड़ गये और वोट दे दिया तो पीएम बन गया। लालू ने कहा कि मोदी बिहार में आकर नीतीश पर हमला बोला और कहा कि हामारा डीएनए गलत है। लालू ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी खुद एक ब्रह्म पिशाच है हम पिशाच का दवा जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि "पीला सरसों और लालमिर्च" का धुआं दे के यहां से भगाएंगे हम मोदी (ब्रह्म पिशाच) को।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय