दो लोग रेप करें तो वो गैंगरेप नहींः कर्नाटक मंत्री

October 09, 2015 | 01:20 PM | 4 Views
karnatka_kj_george_statement_on_gangrape_niharonline

कर्नाटक के गृहमंत्री के.जे. जॉर्ज ने रेप पर बेहद विवादास्पद बयान दिया है। जॉर्ज ने कहा है कि अगर दो व्यक्ति किसी महिला से रेप करते हैं तो गैंगरेप नहीं है। जॉर्ज ने इस बयान से सामूहिक बलात्कार की परिभाषा को ही बदल डाला। जॉर्ज ने कहा कि अगर दो लोग मिलकर किसी महिला के साथ बलात्कार करते हैं तो इसे सामूहिक बलात्कार नहीं कहा जा सकता है। जॉर्ज ने कहा कि उनकी नजर में एक सामूहिक बलात्कार के लिए कम से कम तीन या चार लोग होने जरूरी हैं।जार्ज ने सवालिया लहजे में पूछा कि जब दो किसी महिला से बलात्कार करते हैं तो वो सामूहिक बलात्कार कैसे हो सकता है? किसी बलात्कार को सामूहिक बलात्कार कहने के लिए कम से कम तीन या चार लोग नहीं होने चाहिए? जार्ज के इस बयान से भारी विवाद मच गया है। जार्ज का यह बयान पिछले हफ्ते कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में सामने आया है। इससे पहले भी जॉर्ज ने रेप की खबरों के जरिए मीडिया पर निशाना साधा था। तब उन्होंने कहा था कि मीडिया में रेप की खबरें सिर्फ टीआरपी के लिए दिखाई जाती हैं। इस बार फिर से जॉर्ज के बयान से बवाल मच सकता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय