शराबबंदी से ही आएंगे देश के अच्छे दिन: नीतीश

May 18, 2016 | 11:29 AM | 1 Views
good-day-come-from-temperance-nitish-niharonline

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी जी के अच्छे दिन आएं या नहीं लेकिन शराबबंदी से ही लोगों के अच्छे दिन आएंगे। हम किसी काम को करते हैं तो उसे अंजाम तक पहुंचाते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी संविधान की व्याख्या करते हुए कहा है कि शराब पीना किसी का मौलिक अधिकार नहीं है।

समाजवादी एकजुटता सम्मेलन में सीएम ने कहा कि शराब कारोबारियों की ताकतवर लॉबी है। उनके पास अथाह धन है, लेकिन मैंने शराबबंदी पूरे संकल्प के साथ लागू किया है। मिट जाएंगे, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे। शराब पर जो पैसा लोग खर्च करते थे, वे अब अच्छे समान खरीदने में करेंगे। बाजार बढ़ेगा तो सरकार को राजस्व भी आएगा।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी से देश में इस अभियान को चालने वालों में नया उत्साह आया है। मौके पर सीएम ने राष्ट्र सेवा दल, जनता वीकली और हिंद मजदूर सभा को समाजवादी गौरव सम्मान से नवाजा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय