बीफ वाले बयान से मुकरे खट्टर

October 16, 2015 | 04:24 PM | 4 Views
haryana_cm_khattar_on_beef_niharonline

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीफ पर दिये गये बयान से पलट गए हैं। खट्टर ने अपने पर सफाई देते हुए कहा है कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को भी ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं।खट्टर ने कहा कि हमारी यह कोशिश है कि समाज में एकजुटता रहे और हम धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते हैं।

आपको बता दें कि एक अंग्रेजी अखबार के माध्यम से मीडिया में ऐसी खबरें आयी थीं कि खट्टर ने एक साक्षात्कार में कहा था कि इस देश में मुसलमान तभी रह सकते हैं, जब वे बीफ खाना बंद कर दें। उन्होंने कहा कि गाय इस देश में आस्था का केंद्र है। खट्टर ने दादरी की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि अखलाक की हत्या करना गलत था। इसके लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार हैं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने दादरी सहित देश में चल रहे कई विवाद पर एक अखबार को दिए गए साक्षात्कार में बयान देकर दुख व्यक्त किया था जिसके बावजूद ऐसे बयानों का दौर जारी है जिससे राजनीति एक बार फिर गर्म हो सकती है।हालांकि ये पहली बार नहीं है कि किसी नेता ने ऐसे बयान दिए हैं इससे पहले भी कई नेता बीफ मामले को लेकर विवादास्पद बयान दे चुके है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय