मोदी सरकार ने गलियों से लेकर सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत अभियान को प्रारंभ किया। राष्ट्रीय स्तर के इस अभियान पिछले वर्ष 2 अक्टूबर गांधी जयंती से आरंभ हुई। लेकिन इस अभियान को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कितनी गंभीरता से लिया वो हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने इस पर टिप्पणी करके साफ कर दिए।
बात यह है कि हरियाणा के फतेहाबाद में कृष्ण बेदी ने पंचायत भवन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में झाडू पकड़ी तो कहा यो मोदी भी बैरा नहीं कै-के कराके मारेगा''। पीएम मोदी के महत्वकांक्षी अभियान का मजाक उड़ाकर बेदी ने ही नहीं बल्कि उनके पीछे खड़े अधिकारियों ने जमकर ठहाका लगाया। मीडिया में यह बात फैल ना जाए इसके लिए बेदी ने बचाव में यह भी कह दिया कि ''रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहे हो, किते मरवा द्यो न मन्नै'' कहते हुए हंस पड़े। मंत्री के पीछे प्रशासनिक अमले में शामिल डीसी एनके, एसडीएम व नगर परिषद ईओ भी हंसते हुए मज़ाक उड़ाए है।