भारत करेगा सीपीयू बैठक का बहिष्कार

August 08, 2015 | 12:27 PM | 1 Views
india_boycott_cpu_meeting_niharonline

जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष को अगले महीने इस्लामाबाद में होने वाली बैठक में न्यौता नहीं देने के विरोध में भारत पाकिस्तान में होने जा रही राष्ट्रंमडल संसदीय बैठक का बहिष्कार करेगा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने यह फैसला सभी विधानसभा अध्यक्षों से चर्चा के बाद लिया है।भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने नियमों का उल्लंघन किया है।इन दिनों पाक की ओर से पंजाब और जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमलों की घटनाएं काफी बढ़ी है जिसे लेकर भारत पाक संबंधों के बीच काफी हद तक तनाव बढ़ा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि पाकिस्तान की राजनीति कश्मीर संबंधित बातों पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब वार्ता को वास्तविक मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहा है।वहीं सुमित्रा महाजन ने कहा है कि कॉमनवेल्थ संसदीय एसोसिएशन की बैठक में अगर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर को नहीं बुलाया गया तो भारत इस बैठक का बहिष्कार करेगा।बैठक 30 सितंबर से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होनी है और इसमें सुमित्रा महाजन समेत भारतीय राज्यों की विधानसभा के अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है।पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को विवादित क्षेत्र बताते हुए इसकी विधानसभा के अध्यक्ष को बैठक में शामिल होने का न्यौता नहीं दिया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय