जेडीयू का हर घर दस्तक कार्यक्रम शुरू

July 02, 2015 | 03:53 PM | 1 Views
 har_ghar_dastak_jdu_s_programme_started_niharonline

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ जेडीयू का हर घर दस्तक कार्यक्रम आज शुरू हो गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने की जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी के 10 घरों में दस्तक देने पहुंचे।मुख्यमंत्री ने पटना सिटी के पश्चिम दरवाजा के नजदीक स्थित कृष्णा साहू के घर सबसे पहले दस्तक दी।इस क्रम में नीतीश ने लोगों के घर जाकर सरकार के कार्यों के विषय में चर्चा की और मतदाताओं से अपील की कि वे उन्हें एक और मौका दें।इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इससे पहले जेडीयू प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इसका मुख्य मकसद जनता की बात सुनना है।पार्टी के कार्यकर्ता भी अपनी बात रखेंगे और सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे।जेडीयू के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य ने बताया कि चुनावी अभियान के तहत हर घर दस्तक कार्यक्रम का पहला चरण 11 जुलाई तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 21 जुलाई से शुरू हो कर 31 जुलाई को समाप्त होगा।उन्होंने बताया कि हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रतिदिन 10 घरों में जाएंगे और सरकार की पिछले 10 साल की उपलब्धियों की चर्चा करेंगे।संबंधित घर से निकलते समय उस घर पर स्टिकर चिपकाया जाएगा, जिस पर मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ फिर एक बार नीतीश कुमार लिखा हुआ होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय