मांझी की पार्टी को मिल गई मान्यता

July 29, 2015 | 02:04 PM | 2 Views
jitan_ram_manjhi_niharonline

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीयू से बागी होकर एनडीए के साथ जुड़े जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) यानी हम को चुनाव आयोग से मान्यता मिल गई है।बिहार में अक्टूबर-नवंबर में संभावित चुनावों से पहले जीतनराम मांझी की पार्टी को मान्यता मिली है।मांझी ने इस साल के शुरुआत में जेडीयू से बगावत की थी। पिछले साल लोकसभा चुनावों में जेडीयू के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया था और अपने भरोसेमंद जीतनराम मांझी को सत्ता सौंपी थी।बाद में नीतीश कुमार ने जब मुख्यमंत्री पद पर वापसी की कोशिश की तो उन्हें जीतनराम मांझी का विरोध झेलना पड़ा। नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम के बाद जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। मांझी ने इसके साथ ही जेडीयू से भी नाता तोड़ लिया और मई में अपनी अलग पार्टी बना ली थी। बिहार चुनावों में मांझी की पार्टी एनडीए के साथ रहेगी।जीतनराम मांझी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई मुलाकातें कर चुके हैं और एनडीए के साथ रहने का ऐलान भी कर चुके हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय