दिल्ली के नए कानून मंत्री बने कपिल मिश्रा

June 10, 2015 | 04:16 PM | 1 Views
kapil_mishra_is_delhi_new_law_minister_niharonline

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा को जितेंद्र सिंह तोमर के स्थान पर दिल्ली सरकार का नया कानून मंत्री नामित किया गया। तोमर ने फर्जी डिग्री मामले में अपनी गिरफ्तारी के बाद मंगलवार रात पद से इस्तीफा दे दिया था।पहली बार विधायक बने मिश्रा ने कहा, मेरी अरविंद जी से भेंट हुई थी और मुझे इसके बारे में (कानून मंत्री नियुक्त करने के बारे में) बताया गया। इस पद के लिए जिन अन्य नामों पर चर्चा हुई, उनमें चांदनी चैक की विधायक अल्का लांबा, पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती (मालवीय नगर) और नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत शामिल हैं।इस साल जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी तब भी 34 वर्षीय मिश्रा का नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में था। हालांकि उन्हें दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बना दिया गया था।केजरीवाल के पक्के समर्थक समझे जाने वाले मिश्रा इंडिया एगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के दिनों से उनके साथ जुड़े हैं।जब योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने पार्टी नेतृत्व के विरुद्ध बगावत छेड़ी थी तब मिश्रा सभी विधायकों से केजरीवाल का समर्थन करने की अपील करते हुए हस्ताक्षर अभियान में आगे रहे थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय