कॉलेज गर्ल फैशन से रहें दूरःकर्नाटक राज्यपाल

January 09, 2016 | 12:02 PM | 2 Views
karnataka-Governor-Vajubhai-Vala-on-college-girl-fashion-niharonline

कर्नाटक के राज्यपाल वाजुभाई वाला ने एक विवादास्पद बयान दिया है।वाजुभाई ने छात्राओं को सलाह दी कि जब वह कॉलेज जाएं तो फैशन से दूर रहें।वह वहां किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल होने नहीं जा रही हैं इसलिए भौंहें संवारने और लिपिस्टिक लगाने की कोई जरूरत नहीं।

उन्होंने कहा कि आप कॉलेज में पढ़ाई करने आती हैं, किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने नहीं इसलिए कॉलेज आते समय आपको भौंहे संवारने या बाल संवारने की कोई जरूरत नहीं है।

वाला ने कहा कि पुरूष और महिलाओं दोनों के अंदर बुद्धि है लेकिन जो गंभीरता महिलाओं में दिखाई देती है वह पुरूषों के बीच नहीं दिखाई देती। उन्होंने कहा कि लड़कियां पढ़ाई में लड़कों से ज्यादा गंभीर होती हैं।

उन्होंने कहा कि जीवन में किसी चीज को पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है और इसके लिए गंभीर होने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को उनकी सलाह है कि वह बुरी आदतों से दूर रहें और छात्राएं फैशन से दूर रहें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय