महबूबा मुफ्ती बनेंगी जम्मू-कश्मीर की नई मुख्यमंत्री

January 08, 2016 | 02:56 PM | 3 Views
mehbooba-mufti-to-take-over-jammu-kashmir-as-cm-niharonline

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद अब उनकी बेटी और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती राज्य की नई मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं।माना जा रहा है कि महबूबा जल्द हीं मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेंगी।गुरुवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती 79 वर्षीय मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया था हालांकि पहले कहा जा रहा था कि वे 4 दिन के शोक के बाद महबूबा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।

पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग और अल्ताफ बुखारी ने इसके लिए गवर्नर एनएन वोहरा को वो पत्र सौंप दिया है, जिसमें पीडीपी ने महबूबा को पीडीपी का मुखि‍या चुना है।पीडीपी के सूत्रों ने बताया कि इस पत्र में गवर्नर से मुफ्ती मोहम्मद सईद के अंतिम संस्कार के बाद शपथ ग्रहण कराने के लिए कहा गया है।मुफ्ती मोहम्मद सईद को गुरुवार शाम उनके पैतृक कस्बे बिजबेहारा में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।गवर्नर को तय करना है कि वो महबूबा को कार्यवाहक मुख्यमंत्री की शपथ कब दिलाएंगे और शपथ ग्रहण के पंद्रह दिन के अंदर उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा जाएगा।

शपथ लेते ही महबूबा जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बन जाएंगी।इससे पहले महबूबा को कमान सौंपने से जुड़े एक सवाल के जवाब में खुद मुफ्ती मोहम्मद सईद ने पिछले दिनों कहा था कि अगर पार्टी चाहती हैं तो महबूबा जरूर इस जिम्मेदारी को संभालेंगी।पिछले दिनों सईद की शराब स्वास्थ्य के कारण भी महबूबा को सीएम बनाने संबंधी रिपोर्ट लगातार आ रहीं थीं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय