संसद में साड़ियों पर भी हो जाती है गपशपः सुप्रिया सुले

January 08, 2016 | 11:53 AM | 3 Views
supriya-sule-niharonline

बारामती से एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एक दिलचस्प और मजाकिया बयान दिया है।सुप्रिया ने नासिक में महिलाओं के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा संसद में अक्सर जब हम महिला सांसद कभी-कभी बोर होने लगते हैं तब बगल में बैठे सांसदों से कुछ गपशप करने लगते हैं, इस दौरान वे अपनी साड़ी या किसी भी चीज को लेकर बात करने लगती हैं। लेकिन दूसरों को लगता होगा कि हम किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा कर रहे होंगे।

उन्होंने कहा कि मैं जब संसद में जाती हूं तो पहला भाषण सुनती हूं, दूसरा सुनती हूं, तीसरा सुनती हूं। चैथे भाषण तक जो पहला दूसरा तीसरा बोला होता है वही वो बोलता रहता है, ऐसे में अगर आप मुझसे पूछेंगे कि क्या भाषण किया तो चैथे भाषण के बाद हम कुछ नहीं बता सकते। इसलिए बीच-बीच में हम गपशप मार लेते हैं नहीं तो बगल के सांसद से गप मारते रहते हैं। हमारे वहां वो चलता है जो आपकी कक्षा में नहीं चलता।उन्होंने कहा कि मैं तो दक्षिण भारत की महिला सांसदों से फैशन के बारे में बात करती हूं और आप लोगों को लगता है कि हम लोग देश हित से जुड़ी कोई गंभीर चर्चा में मशगूल हैं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय