गणतंत्र दिवस पर न्योता न मिलने से आप नाराज

January 27, 2015 | 12:18 PM | 10 Views

गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा न्योता नहीं देने से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरिवंद केजरीवाल खासे नाराज हैं। हालांकि, सोमवार को 66वें गणतंत्र दिवस पर घटित एक घटना ने आप को भाजपा और सरकार पर हमला बोलने का मौका दे दिया है। केंद्र ने केजरीवाल को भले ही न्योता न दिया हो, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार को न्योता देना और फिर उन्हें पीएम बोक्स में बैठाने से आप भड़क गई है। आप ने सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा की उन्हें किस हैसियत से पीएम बॉक्स मे बैठाया गया। वह न तो सांसद, विधायक, मंत्री या पूर्व मंत्री हैं, लेकिन फिर भी वह पहली पंक्ति मे बैठी हुई नजर आईं। पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें परेड मे शामिल होने के लिए न्योता तक नहीं भेजा, लेकिन किरण बेदी को न्योता देने के साथ ही उन्हें पीएम बॉक्स में बैठाया गया। अरविंद केजरीवाल ने पीड़ा जाहिर करते हुए कहा था कि गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए सरकार ने न्योता नहीं दिया है। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे न्योता मिलना चाहिए था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय