BJP-RSS नहीं चाहते हैं दिल्ली में पास हो ‘ऑड-ईवन‘-केजरीवाल

April 16, 2016 | 01:58 PM | 1 Views
delhi-cm-arvind-kejriwal-niharonline

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और आरएसएस पर दिल्ली में लागू ऑड-ईवन को फेल करवाने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस नहीं चाहते हैं कि ऑड-ईवन स्कीम चालू रहे। वह इसे फेल करना चाहती है। दिल्ली के सीएम ने बीजेपी पर एक के बाद एक कई ट्वीट करके निशाना साधा। 

वहीं इससे पहले बीजेपी के नेता विजय गोयल ने कहा था कि वह सोमवार को ऑड-ईवन स्कीम तोड़कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। दिल्ली में ऑड-ईवन का दूसरा चरण 16 अप्रैल से एक बार फिर लागू हो गया है जो 30 अप्रैल तक चलेगा। 

केजरीवाल ने विजय गोयल के ट्वीट की फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि बीजेपी लोगों से ऑड-ईवन तोड़ने की अपील कर रही है। बीजेपी ऑटो यूनियन ने हड़ताल बुलाई है। बीजेपी चाहती है ऑड-ईवन प्लान फेल हो जाए लेकिन दिल्ली बीजेपी को फेल कर देगी। अपने दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने जनवरी में ऑड-ईवन को फेल को करने के लिए ऑफिसर्स की स्ट्राइक करवा दी थी लेकिन लोगों ने बीजेपी को फेल कर दिया और ऑड-ईवन को सफल बना दिया। इस बार दिल्ली बीजेपी को फेल करेगी। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय