बीजेपी का धन्यवाद लेकिन अब नहीं लडूंगी चुनावःकिरण बेदी

May 11, 2015 | 11:54 AM | 122 Views
kiran_bedi_says_thanks_to_bjp_but_will_not_contest_elections_again_niharonline

साल 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी अब कभी चुनाव नहीं लड़ेंगी।बेदी ने कहा कि सक्रिय राजनीति की तरफ उनका कोई झुकाव नहीं है।चुनाव के बाद की जिंदगी के बारे में बात करते हुए बेदी ने कहा कि मेरा सक्रिय राजनीति की तरफ झुकाव ही नहीं है।मेरा सक्रिय जनसेवा की ओर झुकाव जरूर है, जहां मैं वापस लौट आई हूं।मैं सक्रिय नेता नहीं हूं क्योंकि राजनीति मेरी भाषा नहीं है इसलिए मैं फिर चुनाव नहीं लडूंगी।पणजी में वूमन इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने आईं बीजेपी नेता ने कहा कि अब मुझे कुछ चीजों की गहरी परख हो गई है, जो कभी नहीं थी।बेदी ने दिल्ली चुनाव को अपने जीवन का सर्वोत्तम अनुभव बताया और कहा कि मैं समझती हूं कि यह सर्वोत्तम अनुभव है, जो मुझे मेरी जिंदगी में मिला।उन्होने कहा कि मैं बीजेपी के प्रति आभारी हूं, जिसने मुझ पर विश्वास किया और यह अनुभव दिया।फरवरी 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में किरण बेदी कृष्णानगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी थीं लेकिन चुनाव में वह अपनी सीट भी नहीं बचा पाईं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय