रद्द हो सकता है ललित मोदी का पासपोर्ट!

June 17, 2015 | 05:39 PM | 1 Views
lalit_modis_passport_may_be_canceled_niharonline

सुषमा स्वराज की मदद से ट्रैवल वीजा हासिल करने को लेकर सुर्खियों में आए करप्शन के आरोपी आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द हो सकता है।एक टीवी न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। खबर के मुताबिक विदेश मंत्रालय इसकी तैयारी कर रहा है।यही नहीं, मंत्रालय पासपोर्ट मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है।ललित मोदी ने विदेश मंत्री का बचाव करते हुए यूपीए सरकार में मंत्री रहे तीन नेताओं से रिश्ते की बात की है। ललित मोदी ने एक अंग्रेजी समाचार चैैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, मेरे कई राजनेताओं के साथ संबंध रहे हैं।कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला खुद मेरी मदद करना चाहते थे।इसके अलावा शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल से भी मेरी अच्छी दोस्ती रही है।बता दें कि ये तीनों यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।वहीं ललित मोदी द्वारा मदद का ऑफर करने का दावा किए जाने के बाद कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने इससे पल्ला झाड़ा है।उन्होंने कहा, पिछले तीन साल से मेरी ललित मोदी से कोई बात नहीं हुई है।इस बीच, एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा,ललित मोदी को भारत आकर सफाई का मौका दिया जाना चाहिए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय