सोनिया की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होंगे लालू

July 11, 2015 | 10:49 AM | 1 Views
lalu_sonia_niharonline

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव 13 जुलाई को होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होंगे।सूत्रों के मुताबिक पार्टी की दलील है कि 13 जुलाई को ही उसने राज्यपाल के घर तक मार्च करने का ऐलान कर रखा है।जाति आधारित जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर ये मार्च निकाला जाना है।पार्टी ने ये भी दलील दी है कि इसी दिन लालू यादव इफ्तार पार्टी देने जा रहे हैं।सोनिया की इफ्तार पार्टी में लालू के ना आने का फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि कल ही बिहार में विधानपरिषद के नतीजे आए हैं और जिसमें बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है।लालू के इस कदम को सोनिया से उनकी नाराजगी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।बिहार में लालू यादव नीतीश कुमार से गठबंधन नहीं चाहते थे, उनका जोर विलय पर था।लेकिन कांग्रेस के दबाव में लालू को समझौता करना पड़ा। उस दौरान सोनिया ने लालू को मिलने का वक्त भी नहीं दिया था जिसके बाद उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की थी।उधर सोनिया की इफ्तार पार्टी में प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल नहीं होंगी।उन्होंने कुछ जरूरी काम का हवाला देते हुए अपने प्रतिनिधि को भेजने की बात कही है।उसके इस रुख के पीछे कांग्रेस की वाम दलों से नजदीकी को माना जा रहा है।इसके अलावा कहा ये भी जा रहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इफ्तार पार्टी में नहीं शामिल होंगे।सोनिया ने पार्टी के लिए मुलायम यादव और वाम दल के नेताओं सहित कई नेताओं को खुद चिट्ठी लिखकर न्योता दिया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय