छोटे भाई-बड़े भाई ने बिहार को 25 वर्षों तक जमकर लूटा : मोदी

October 08, 2015 | 03:44 PM | 3 Views
nitish-and-lalu-yadav-fire-on-modi-niharonline.jpg

लालू और नीतीश के महागठबंधन पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छोटे भाई और बड़े भाई ने बिहार को 25 वर्षों तक जमकर लूटा और अब महास्वार्थ बंधन कर लिया है। उन्होंने कहा कि लालू - नीतीश का महागठबंधन नहीं महास्वार्थ बंधन है।

पीएम ने अपने वक्तव्य में कांग्रेस समेत आरजेडी सुप्रीमो लालू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक साथ निशाना साधा। उन्होंने कहा, हमें बिहार के भाग्य को बदलना है और राज्य के नौजवान इस काम को करेंगे। लालू प्रसाद के गोमांस पर दिए विवादित बयान को लेकर भी मोदी जमकर बरसे।

मोदी के भाषणों के कुछ ही देर बाद लालू औरनीतीश कुमार ने ट्वीट करके मोदी के बयानों के जवाब दिए।

बीफ वाले बयान पर मोदी ने लालू को आड़े हाथों लिया था। लालू कहते है, शैतान उनके अंदर आ गया और उनसे यह सब कहलवा गया, मैं पूछता हूँ कि शैतान को लालू का पता दिया किसने।

इस पर लालू यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था। लालू ने ट्वीट किया कि मोदी अपने मनगढ़ंत शैतान से बिहार को और अपमानित ना करें। मैं मोदी व मीडिया के उनके कुछ चाटुकारों को चुनौ ती देता हूँ कि मेरा वो बयान दिखाएँ। मोदी ने मेरे बहाने पूरे दलितों व पिछडों को शैतान कहा है।

नीतीश कुमार ने भी ट्वीट किया कि अब मोदी का असली रंग दिख रहा है। बिहार चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की बेशर्म कोशिश हो रही है लेकिन दादरी की घटना पर कानफोडू चुप्पी है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय